NIA Jaipur: केंद्र सरकार परंपरिक चिकित्सा के बढ़ावे के लिए हर कदम उठाएगी: डॉ. महेंद्रभाई मुंजपारा


NIA Jaipur: केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री डॉ. महेंद्र मुंजपारा ने कहा है कि भारत सरकार अपनी परंपरागत चिकित्सा पद्तियों को बढ़ावा देने के लिए सभी तरह के प्रयास कर रही है और इसके लिए सरकार ने इस साल बजट में भी आयुष क्षेत्र के लिए 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान जयपुर में एक आयुर्वेदिक फार्मास्यूटिकल साइंस पर आयोजित एक संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी परंपरागत चिकित्सा पद्तियां हज़ारों साल पुरानी हैं और बहुत ही कारगर हैं।
इस संगोष्ठी से पहले आयुष राज्यमंत्री ने संस्थान में एक अथितिगृह और एक क्रेच का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में देश विदेश से बहुत सारे लोग आते रहते हैं। इस लिहाज से अथितिगृह शुरु किया गया है। साथ ही संस्थान में काम करने वाली महिलाओं के बच्चों के लिए क्रेच की शरुआत भी की गई है। इस कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोचेटा और एनआईए के वाइस चांसलर डॉ. संजीव भी उपस्थित थे।