Yoga Awards 2023: 25 लाख के योगा अवार्ड्स के लिए कैसे करें आवेदन


Yoga in Lal Qila
Yoga Awards 2023: आयुष मंत्रालय ने योगा दिवस के लिए योगा के प्रचार प्रसार के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए दिए जाने अवार्ड के लिए प्रविष्टियां मंगाई हैं। आयुष मंत्रालय हर साल ये अवार्ड्स देता है। इस अवार्ड में 25 लाख रुपये का नकद भी दिए जाते हैं।
Awards on Yoga day: नेशनल योग अवार्ड के लिए सरकार ने मंगाए आवेदन
आयुष मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो दो पुरस्कार दिए जाएंगे। इसमें एक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय योगा पुरस्कार और प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है। इस पुरस्कार की प्रविष्टियों के लिए एक जूरी भी बनाई गई है। जिसके चेयरमैन कैबिनेट सचिव हैं, उनके साथ ही तीन सदस्य भी इस जूरी में हैं, इसमें प्रधानमंत्री सलाहकार, विदेश सचिव और आयुष सचिव शामिल हैं। हालांकि इस पुरस्कार के लिए आने वाले आवेदनों की जांच के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी भी बनाई गई है, जोकि जूरी के सामने आवेदन को भेजने से पहले उसकी जांच करेगी।
कब तक किया जा सकता है आवेदन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2016 से दिए जा रहे इन अवार्ड के लिए सरकार हर साल आवेदन मंगाता है। इसके लिए 31 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। इस अवार्ड के लिए सारी जानकारी नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त की जा सकती है।