Rain yoga of Baba Ramdev: बाबा रामदेव का बारिश वाला योग


baba Ramdev
Rain yoga of Baba Ramdev: बाबा रामदेव का टीवी पर बारिश वाला योग लोगों के बीच में काफी मशहूर हो रहा है। बाबा रामदेव एक लंबे अरसे से योग के द्वारा लोगों की बीमारियां और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए काम कर रहे हैं। वह लंबे अरसे से योग कैंप भी लगाते हैं। पिछले कुछ सालों से वह एक निजी टीवी चैनल पर लगातार दर्शकों को योग सिखा रहे हैं। इसी दौरान हरिद्वार के उनके आश्रम में बारिश के दौरान भी वह दर्शकों को योग सिखाने में पीछे नहीं हटे, लगातार हो रही बारिश के बीच बाबा रामदेव बारिश में ही लोगों को योग सिखाते हुए देखें ।
इस दौरान वह अपने मजाकिया अंदाज में अपने सहयोगियों की भी तारीफ करते हुए नजर आए, दरअसल देश में योग को लेकर अब काफी तवज्जो दी जाती है। पार्कों से लेकर घरों तक में लोग योग के कुछ आसन तो जरूर ही करते हैं। इसका श्रेय बाबा रामदेव को जाता है। उन्होंने योग को लेकर बहुत बड़ा जन जागरण अभियान देशभर में चलाया था, जिसके बाद आयुर्वेद और योग में लोगों किया था दोबारा जग गई है।