Ayurvedic research: अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान यानि एम्स भुवनेश्वर भी अब आयुर्वेद सेक्टर में रिसर्च करेगा (AIIMS will do reseach in Ayurveda) । इसके लिए आयुष मंत्रालय के तहत काम करने वाली रिसर्च संस्था सेंट्रल काउंसिल ऑफ रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंस (CCRAS) और एम्स भुवनेश्वर के बीच सहमति बनी है।
आयुर्वेदिक साइंस को मॉर्डन मेडिसिन के साथ प्रयोग में लाने के लिए आयुष मंत्रालय लगातार प्रयास कर रहा है। इसके तहत ही CCRAS के डायरेक्टर जनरल रबिंद्र नारायण आचार्य ने एम्स भुवनेश्वर के एक्सिक्युटिव डायरेक्टर डॉ. आषुतोष से मुलाकात की थी। पिछले हफ्ते हुई इस मुलाकात के बाद दोनों संस्थानों में मिलकर आयुर्वेद के विभिन्न आयामों में रिसर्च का फैसला किया है।
इससे पहले भारत में ड्ब्लूएचओ ने भी पारंपरिक मेडिसन का रिसर्च सेंटर शुरु किया था। पिछले कुछ सालों में आयुर्वेद और भारतीय पारंपरिक चिकित्सा की विधाओं में रिसर्च का काम लगातार हो रहा है।