Home Ayurveda News Ayurveda camp: कोरोना काल में आयुर्वेद की जागरुकता के लिए कैंप

Ayurveda camp: कोरोना काल में आयुर्वेद की जागरुकता के लिए कैंप

0

Ayurveda camp: आयुर्वेद के बारे में लोगों को जागरूक करने और लोगों की बीमारियों को ठीक करने के लिए ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदा रेसिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटीज के साथ मिलकर आयुर्वेद कैंप आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड्स कॉलोनी में ग्रीन फील्ड रेसिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर आयुर्वेद कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में काफी बड़ी संख्या में लोगों ने आयुर्वेद के बारे में जानकारी ली और अपनी बीमारियों की मुफ्त दवाएं भी ली।

आयुर्वेद के बारे में आजकल लोगों की रुचि काफी बढ़ गई है और अब लोग अपनी किसी भी बीमारी के लिए सबसे पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर्स के पास ही जाना चाहते हैं। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदा के डीन प्रो. डॉ. महेश कुमार व्यास ने बताया कि कोरोना को देखते हुए आयुर्वेद ने बेहतरीन काम किया है। ऐसे में इस तरह के कैंप लोगों के स्वास्थ्य के लिए अच्छे होंगे

कैंप का आयोजन करने वाली ग्रीन फील्ड सोसाइटी के प्रधान विरेंद्र भडाना ने बताया कि लोगों को आयुर्वेद अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिहाज से इस कैंप का आयोजन किया गया था। इसमें ना सिर्फ ग्रीन फील्ड बल्कि अन्य जगहों के लोगों ने भी आयुर्वेद के वरिष्ठ वैद्यों से अपनी बीमारियों की ना सिर्फ दवाएं ली, बल्कि बीमारियों से दूर रहने की सलाह भी ली। कैंप में कुछ ही घंटों में 200 से ज्य़ादा लोगों मुफ्त सलाह के साथ साथ मुफ्त दवाएं भी ली। कैंप में गिलोय के पौधे भी मुफ्त बांटे गए ताकि लोग इनको अपने घरों में लगाकर स्वास्थ्य लाभ लें।      

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version