Ayurveda Collages: मोदी सरकार के राज में 241 आयुष कॉलेज खुले

0
169

Ayurveda Collages: सरकार ने पिछले 6 सालों में आयुष सेक्टर में एजुकेशन के लिए नई पॉलिसी के तहत नए कॉलेजेस को खोलने के लिए बढ़ावा दिया है। पिछले 6 सालों में 241 नए आयुष कॉलेजेस खोले गए हैं। सबसे ज्यादा 156 आयुर्वेदिक कॉलेज इस दौरान खुल हैं, जबकि 14 यूनानी कॉलेजेस, 63 होम्योपैथिक कॉलेज भी इस दौरान खोले गए हैं। केंद्र सरकार के मुताबिक अब आम जनता में प्रति व्यक्ति डॉक्टर की उपलब्धता भी बेहतरी हुई है और इसमें आयुष सेक्टर के डॉक्टर का अच्छा खासा हाथ रहा है

दरअसल मोदी सरकार ने जबसे आयुष विभाग को मंत्रालय बनाया है, उसके बाद से ही इस सेक्टर में काफी बढ़ोतरी हुई है। जहां एक ओर इंडियन मेडिकल सिस्टम के लिए अलग से नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसन शुरु हुआ है। वहीं इसी तरह की होम्योपैथी और यूनानी के लिए भी अलग अलग विभाग और रिसर्च सेंटर बनाए गए हैं।

आयुष मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल मिलाकर 717 आयुष कॉलेज हैं। इनमें से 241 कॉलेज तो 2014 के बाद ही खुले हैं। कुल 717 आयुष कॉलेजों में आयुर्वेद के 419 कॉलेज आयुर्वेद के हैं, जबकि इसके बाद होम्योपैथी के 250 कॉलेज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here