Ayurveda medicine with honey: आयुर्वेद में मरीज को दवा अक्सर शहद के साथ लेने के लिए कहा जाता है, दरअसल शहर शरीर के लिए बेहतर होने के साथ-साथ दवाओं के लिए एक योग वाहक के तौर पर भी काम करता है, यानी वह दवाओं का असर बहुत तेजी से कराने में सहायक होता है। इसीलिए ज्यादातर आयुर्वेदिक की दवाओं का सेवन शहद के साथ करने के लिए बताया जाता है। शहर बायो इनहैंसर और इम्यून बूस्टर के तौर पर इस्तेमाल होता रहा है। अगर आपको भी आयुर्वेदाचार्य ने दवा को शहद के साथ लेने के लिए बताया है तो इस बात को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।