Home Ayurveda News Ayush 64: कोरोना की आयुर्वेदिक दवा को दिया जा रहा है कई...

Ayush 64: कोरोना की आयुर्वेदिक दवा को दिया जा रहा है कई देशों को

0

Ayush 64: आयुष मंत्रालय (Ayush Ministry) कोरोना (Corona) के समय आयुर्वेद (Ayurveda) को दुनियाभर में बढ़ाने के लिए कोरोना की आयुर्वेदिक दवा आयुष 64 को बांट रहे हैं। आयुष मंत्री सर्वानंद सोनेवाल ने आयुष 64 दवा थाइलैंड की राजूदत पैटारट होंगटोंग को भी भेंट की है।

इससे पहले भी मंत्रालय ने आयुर्वेद का कोरोना पर असर को लेकर डब्लूएचओ तक को अपनी रिसर्च दी है। साथ ही कई देशों ने भी आयुर्वेद को लेकर टाईअप तक किए हैं।

कोरोना की बेहतर दवा है आयुष64

दरअसल कोरोना की तीनों लहरों में आयुर्वेदिक दवाओं ने कोरोना संक्रमितों की काफी मदद की है। आयुष 64 से लाखों कोरोना मरीजों को ठीक किया है। बल्कि मंत्रालय ने इस दवा का करीब 1.50 लाखों पर इस दवा का डेटा भी एकत्र किया था। जिसके मुताबिक इसस दवा को देने से करीब 1.50 मरीज बिलकुल ठीक हो गए थे। इनमें से कुछ ही मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। ज्य़ादातर मरीज एक हफ्ते में ठीक हो गए। इसके बाद ही पूरे देश में इस दवा को कोरोना मरीजों को भेजा गया था। अब इस दवा को विदेशों में कोरोना से मुकाबले के लिए भी प्रमोट किया जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version