Ayush Hospitals in Rajasthan: केंद्र सरकार ने राजस्थान में कई जिलों में आयुष अस्पताल और आयुष हेल्थ सेंटर शुरु कराए हैं। आयुष मंत्रालय ने 50 बेड के कई आयुर्वेदिक अस्पताल और आयुर्वेदिक हेल्थ फैसिलिटी शुरू की है। केंद्र सरकार के नेशनल आयुष मिशन के तहत ग्रांट से भीलवाड़ा, अजमेर, चूरू, बीकानेर, जयपुर और सीकर जिलों में आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर शुरू हुए हैं। इन जिलों में 50 बेड के इंटीग्रेटेड आयुष हॉस्पिटल खुल हैं।
आयुष मंत्रालय के मुताबिक, क्योंकि हेल्थ राज्य सरकार का विषय है, लिहाजा जिन राज्यों को अपने जिलों में आयुष हेल्थ हॉस्पिटल खोलने हैं। उनको राज्य सरकार के जरिए केंद्र सरकार को इस आशय का प्रस्ताव भिजवाना होगा। दरअसल राजस्थान के कई सांसदों ने आयुष हॉस्पिटल खोलने के लिए आयुष मंत्रालय को निवेदन किया था। लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक इसको लेकर कोई प्रस्ताव मंत्रालय को नहीं भेजा है। नेशनल आयुष मिशन के तहत केंद्र सरकार राज्यों को 10,30 और 50 बेड के आयुर्वेदिक हॉस्पिटल खोलने के लिए फंड मुहैया करा रही है। इसके अलावा आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भी खोलने के लिए आयुष मंत्रालय फंड उपलब्ध करा रहा है, जोकि ग्रांट के तौर पर राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिया जा रहा है। इसके तहत ही नेचुरोपैथी के हॉस्पिटल भी राज्यों के जिले में खोले जा सकते हैं। लेकिन कई राज्य सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है लिहाजा आयुष मंत्रालय ने सांसदों को कहा है कि इसके लिए प्रस्ताव राज्य सरकारों से तैयार करके भिजवाए।