Home Yoga International Day of Yoga: योगा दिवस पर भव्य कार्यक्रम के लिए चल...

International Day of Yoga: योगा दिवस पर भव्य कार्यक्रम के लिए चल रही हैं तैयारियां

0

 International Day of Yoga: योग दिवस को मनाने के लिए केंद्र सरकार ने जोर शोर से तैयारियां शुरु कर दी हैं। आयुष मंत्रालय (Ministry of Ayush) के तहत अंतरमंत्रालयी कमेटी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनेवाल (Sarbanand Sonewal) ने की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) योग दिवस के दिन खुद लोगों के बीच बैठक योग करते हैं, ताकि बड़ी संख्या में लोग अपने घरों में योग अपनाएं और बीमारियों से दूर रहें।

इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया, कॉमर्स मंत्री पीयूष गोयल, महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, टूरिज्म मंत्री जी किशन रेड्डी, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, आईटी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और मत्सय पालन,पशुपाल और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला शामिल थे।

21 जून को आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है। इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही है। भारत सरकार ने योग को लेकर संयुक्त राष्ट्र में एक दिवस मनाने के लिए प्रस्ताव रखा था। जिसे दुनिया के सभी देशों ने माना और इसके बाद 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव के बाद अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्र में पहल की गई थी।  

ऑल इंडिया इस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदा में योग पर कोर्स

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदा (AIIA) ने योग पर एक कोर्स शुरु किया है। एक महीने लंबा ये फाउंडेशन कोर्स है, जिसको कोई भी कर सकता है। जिसमें आधारभूत योग का कोर्स कराया जाता है। ताकि योग को बेहतर तरीके से किया जा सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version