अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga day) पर आयुष मंत्रालय ने योग को लेकर तरह-तरह का आयोजन शुरू किए हैं। उनमें से एक योग टेक चैलेंज कॉन्टैस्ट (#YOGATECHCHALLENGECONTEST) भी है। जिसमें योग को लेकर नई-नई टेक्नोलॉजी और टेक्नोलॉजी वाले प्रोडक्ट बनाने वाले लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा।
आयुष मंत्रालय के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति ने स्मार्ट वॉच, ऑर्गन मॉनिटर उपकरण या योग और स्वास्थ्य से लेकर कोई उपकरण बनाए हैं तो वह आयुष मंत्रालय के कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए आयुष मंत्रालय की साइट पर जाकर इस कांटेस्ट में अपनी डिटेल डालनी है और फिर आयुष मंत्रालय की जूरी इसके ऊपर विचार करेगी। कुछ लोगों ने पिछले कुछ समय में स्मार्ट योग मैट्स और एआई से चलने वाले कुछ एप्लीकेशंस विकसित किए हैं, जोकि योग करने के बाद शरीर में हुए बदलावों को मॉनेटरी करते हैं। इनमें से कुछ बाजार में उपलब्ध हैं। ऐसे लोग भी इस चैलेंज में हिस्सा ले सकते हैं। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई है। इस चैलेंज में फर्स्ट प्राइज पाने वाले को 75,000 रुपये सेकंड प्राइस वाले को 50000 रुपये और थर्ड प्राइस पाने वाले को ₹25000 का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।