केंद्र सरकार में राष्ट्रीय धनवंतरी आयुर्वेदा अवार्ड (National Dhanwantari Ayurveda Award) के लिए प्रविष्टियां मांगी है। जिन लोगों ने आयुर्वेद के क्षेत्र में बहुत ही बेहतरीन काम किया है, वह लोग इस अवार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए कुछ नियम भी है, जिसमें अवार्ड के लिए आवेदन देने वाले की उम्र 40 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए। साथ ही साथ आयुर्वेद क्षेत्र में उसका अनुभव भी 20 साल से ज्यादा का होना चाहिए। उसके पास आयुर्वेद संबंधी डिग्रियां होनी चाहिए। हालांकि जिन लोगों को पहले अवार्ड मिल चुका है, वह लोग इस बार आवेदन नहीं कर पाएंगे। इस अवार्ड के तहत ₹500000 नकद, ट्रॉफी और शॉल प्रदान की जाएंगी। केंद्र सरकार हर साल 3 व्यक्तियों को यह अवार्ड देती है। इस अवार्ड के लिए 15 नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।