Home Ayurveda News Panchkarma Course: पंचकर्मा तकनीशियन के कोर्स के आवेदन की अंतिम तिथि?

Panchkarma Course: पंचकर्मा तकनीशियन के कोर्स के आवेदन की अंतिम तिथि?

0
panchkarma center

Panchkarma Course: अगर आप वैलनेस की इंडस्ट्री में कोई काम करना चाहते हो तो आपके लिए एक अच्छा मौका है, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदा (AIIA) में पंचकर्म सिखाने के लिए नया बैच स्टार्ट हो रहा है, जिसमें ना सिर्फ पंचकर्म सिखाया जाएगा, बल्कि इस कोर्स को करने के बाद आप अपना खुद का पंचकर्म सेंटर भी खोल सकेंगे। दुनियाभर में पंचकर्म करने वाले तकनीकी स्किल वाले लोगों की ख़ासी जरुरत है, लेकिन ट्रेंड लोगों की भारी कमी है, ऐसे में इस तरह का कोर्स करने वालों के लिए नौकरी और अपना काम करने में सफलता की संभावना काफी ज्यादा है।

इस कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी है। इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको बस 12वीं पास करना जरुरी है, इसके लिए किसी विशेष स्ट्रीम की जरुरत नहीं है। इससे पहले भी यह संस्थान इस तरह के कोर्स करा चुका है और उनमें से बहुत सारे छात्र बहुत अच्छा काम भी कर रहे हैं। दुनियाभर में पंचकर्म के तकनीकी जानकारों की भारी मांग भी है। भारत से हर साल सैकड़ों की संख्या में पंचकर्म तकनीकी जानकार विदेशों में जाकर वैलनेस सेंटर में काम भी करते हैं और बहुत सारे वहां इस तरह के सेंटर भी खोल लेते हैं। केरल और दूसरे अन्य राज्यों में सैकड़ों हज़ारों पंचकर्म सेंटर खुले हुए हैं, जहां इस तरह के कोर्स किए हुए लोगों की जरुरत है।

दरअसल पंचकर्म शरीर को डिटॉक्सिक करने के लिए पंचकर्म चिकित्सा का उपयोग किया जाता है। जोकि दुनिया की सबसे पुरानी मेडिकल थैरेपी में से एक है। आयुर्वेद के चिकित्सक इस क्रिया को बहुत सारी बीमारियों में करते हैं। आयुर्वेद के मुताबिक इंसान का शरीर मिट्टी, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी के मूल तत्वों के मिलकर बना है, और इन तत्वों यानि वात पित्त और कफ का बैलेंस स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए जरूरी होता है। यह संतुलन केवल खान-पान से ही नहीं बल्कि आपके सोशल लाइफ, एनवायरनमेंट के वजह से भी बिगड़ता है। जिसको पंचकर्म से ठीक किया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version