Panchkarma training: ग्रामीण इलाकों में पंचकर्म और अन्य आयुर्वेदिक नर्सिंग कोर्स इसके लिए आयुष मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय ने एक समझौता किया है। जिसके तहत ग्रामीण इलाकों के युवाओं को पंचकर्म सहायक के तौर पर ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनेवाल और केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री गिर्राज सिंह की उपस्थिति में दोनों मंत्रालय के अधिकारियों ने एक करार पर हस्ताक्षर किए।
इसके तहत ग्रामीण इलाकों के युवाओं और महिलाओं को आयुष हेल्थ केयर सिस्टम के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग में पंच कर्मा तकनीक और उनके सहायक के तौर पर इन युवाओं और महिलाओं को ट्रेंड किया जाएगा। ताकि यह विभिन्न इलाकों में आयुष हेल्थ केयर सिस्टम के लिए काम कर सकें। दरअसल देश में आयुर्वेदिक पंचकर्म तकनीक के ट्रेंड वर्कफोर्स की भारी कमी है। अगर ग्रामीण इलाकों से युवा इस ट्रेनिंग के साथ उपलब्ध होंगे तो उन्हें रोजगार के अवसर ज्यादा मिलेंगे, साथ ही अब बहुत सारे रिसोर्ट में पंचकर्म एक महत्वपूर्ण फैसिलिटी है, ऐसे में ग्रामीण इलाकों के ये युवा और महिलाएं इन जगहों पर काम कर पाएंगे।