Homoeopathy commission: आयुष मंत्रालय ने होम्योपैथी कमीशन के लिए एक पार्ट टाइम सदस्य के लिए वैकेंसी (Part time members of National Commission for Homoeopathy) निकाली है। इस सदस्य को हर सीटिंग पर पांच हज़ार रुपये (Rs.5000 for per sitting) मिलेंगे। सरकारी नौकरी में रहते हुए भी इस पार्ट टाइम पोस्ट के लिए आवेदन किया जा सकता है, बस आवेदक को उसके विभाग से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देना होगा।
ज्य़ादा जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें..
दरअसल आयुष मंत्रालय ने पारंपरिक चिकित्सा में अलग अलग पद्यतियों के लिए अलग अलग आयोग बनाया है। इसमें से होम्योपैथी आयोग में एक एक्सपर्ट सदस्य के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इस सदस्य को 15 साल का अनुभव होना चाहिए और होम्योपैथी, इकॉनॉमी, मैनेजमेंट या फिर हेल्थ रिसर्च में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।