Home Blog New Director of Goa AIIA: प्रो. सुजाता कदम बनी AIIA गोवा की...

New Director of Goa AIIA: प्रो. सुजाता कदम बनी AIIA गोवा की नई डायरेक्टर

0
New Director of AIIA Goa prof. Sujata Kadam
New Director of AIIA Goa prof. Sujata Kadam

New Director of Goa AIIA: गोवा के ऑल इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद की नई डायरेक्टर प्रोफेसर सुजाता कदम होंगी। प्रोफेसर कदम ने इस महीने की शुरुआत में ही प्रो. तनुजा नेसारी से यह चार्ज ले लिया है। प्रो. तनुजा नेसारी ऑल इंडियन इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद दिल्ली के साथ-साथ गोवा के इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी निभा रही थी।

प्रोफेसर सुजाता कदम देश की जानी-मानी आयुर्वेदिक गाइनेकोलॉजिस्ट है और 2 दशकों से ज्यादा इस क्षेत्र का अनुभव रखती हैं। अभी तक वह ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद में स्त्री रोग और प्रसूति तंत्र विभाग को देख रही थी। प्रोफेसर सुजाता कदम आयुर्वेद के जरिए डिलीवरी और फर्टिलिटी को लेकर दुनिया जहान में एक बड़ा नाम मानी जाती है।

आयुर्वेद में बच्चों की डिलीवरी करने से पहले ही गर्भसंस्कार और अन्य स्वास्थ्य बिंदुओं पर ध्यान दिया जाता है, इसीलिए आयुर्वेद में गर्भ एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। ऐसे में डॉक्टर सुजाता का ऑल इंडियन इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद की डायरेक्टर पद को संभालना काफी महत्वपूर्ण है।

भारत में आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को लेकर अब काफी ध्यान दिया जा रहा है और कोरोना के बाद से आम लोगों का रुझान भी पारंपरिक चिकित्सा पद्धति की ओर बढ़ा है। इसकी वजह से लंबी बीमारियों या फिर क्रॉनिक डिजीज को कम करने की कोशिश की जा रही है, जो कि खानपान और रहने सहने के ढंग से ही ठीक की जा सकती हैं। पिछले कुछ समय में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद में भी बड़ी संख्या में लोगों का इलाज के लिए आना आयुर्वेद के प्रति आम लोगों के रुझान को दिखाता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version