Home Ayurveda केंद्रीय आयुष मंत्री का अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का दौरा

केंद्रीय आयुष मंत्री का अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का दौरा

0
The Director Prof. (Dr.) @tnesari and the team of AIIA had the distinct honour of welcoming the Hon'ble Union Minister of State for Ayush (Independent Charge) Shri @mpprataprao Ji in his office
The Director Prof. (Dr.) @tnesari and the team of AIIA had the distinct honour of welcoming the Hon'ble Union Minister of State for Ayush (Independent Charge) Shri @mpprataprao Ji in his office

केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रताप राव जाधव ने मंत्रालय का चार्ज लेने के बाद ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद (AIIA) का दौरा किया। केंद्रीय मंत्री के साथ आयुष सचिव वैद्य राजेश कटोच भी साथ थे। यह पहली बार है कि किसी आयुष मंत्री ने मंत्री पद का चार्ज लेने के तुरंत बाद ही देश के प्रमुख आयुर्वेदिक संस्थान का दौरा किया हो।

यह भी पढ़ें: Ayurveda: पिछले 5 सालों में 15 लाख मरीजों ने AIIA में कराया इलाज

इस दौरान उन्होंने संस्थान की डायरेक्टर प्रोफेसर तनुजा नेसारी और आयुर्वेदिक संस्थान में काम करने वाले अन्य डॉक्टर के साथ मुलाकात की और संस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी ली। पिछले कुछ सालों में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद आयुर्वेद के क्षेत्र में एक बड़ा नाम बनकर उभरा है। यह संस्थान अभी तक करीब 25 लाख रोगियों का इलाज कर चुका है और यहां इलाज करने वालों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। इसी वजह से इस संस्थान के एक्सटेंशन का काम भी जोरो से चल रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version