Home Ayurveda Ayush PG में एडमिशन के लिए कब से होगी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन?

Ayush PG में एडमिशन के लिए कब से होगी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन?

0

आयुष PG में एडमिशन को लेकर काउंसलिंग का पहला राउंड 26 सितंबर से शुरू होगा। इसकी लिस्ट संदेश नाम के एप पर अपलोड कर दी गई। आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमिटी (AACCC) के मुताबिक, PG काउंसलिंग की  सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और काउंसलिंग के बाद रिजल्ट भी समय पर घोषित हो जाएगा।

जिन स्टूडेंट्स ने आयुष PG के लिए इंट्रेंस टेस्ट दिया था, उनके रिजल्ट के बाद उनकी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरु हो रही है। इन आवेदकों को कॉलेज सीट अलाटमेंट 3 अक्टूबर से शुरु कर दिया जाएगा। जिन कॉलेजस में सीट पूरी नहीं भरी जा सकेंगी, उनकी लिस्ट भी 7 दिसबंर तक सार्वजनिक कर दी जाएगी, ताकि इच्छुक इंट्रेंस टेस्ट पास करने वाले डॉक्टर्स इनमें एडमिशन ले सकें।

ये भी पढ़ें..

https://ayurvedindian.com/no-changes-in-ayush-pg-entrance/

दरअसल आयुष के सभी एडमिशन में 15 परसेंट सेंट्रल कोटा है, जिस को लागू करने के लिए आयुष सेंट्रल एडमिशन काउंसलिंग कमिटी काउंसलिंग करती है। अगर इसके बाद भी कोई सीट खाली रह जाती है, तो वह स्टेट को वापस कर दी जाती है।

इस काउंसलिंग के तहत सभी डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और नेशनल इंस्टीट्यूट आदि में चार चरण की काउंसलिंग होती है। जिसमें डीम्ड यूनिवर्सिटीज में 100 परसेंट सीट आवंटन आयुष एडमिशन कमेटी करती है, सेंट्रल और नेशनल यूनिवर्सिटी में भी 100 प्रतिशत एडमिशन काउंसलिंग कमिटी करती है, जबकि अन्य राज्य कॉलेज इत्यादि में केंद्र सरकार का 15 परसेंट कोटा होता है। इस एडमिशन काउंसलिंग में सभी आयुर्वेदा, सिद्धा, यूनानी और होम्योपैथी स्ट्रीम के कॉलेज यूनिवर्सिटी को शामिल किया जाता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version