Ayurveda में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय ने स्टार्टअप चैलेंज शुरु किया है, इस चैलेंज में जितने वाले को पांच लाख रुपये नकद पुरस्कार के साथ साथ ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदा (AIIA) के साथ इंक्यूबेशन का मौका भी मिलेगा। आयुष मंत्रालय आयुष सेक्टर में नई नई कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए इस तरह की बहुत सारी गतिविधियां कर रहा है, इनमें से स्टार्टअप को बढ़ावा देना भी शामिल हैं।
AIIA की निदेशक डॉ. तनुजा नेसारी ने बताया कि आयुर्वेद सेक्टर में स्टार्टअप करने में आपार संभावनाएं हैं, आयुर्वेद आहार में, आयुर्वेद आईटी में, बॉयोमेडिकल इंजीनियरिंग में, नाडी परीक्षण आदि में बहुत सारे ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें स्टार्टअप किया जा सकता है। इसलिए आयुष मंत्रालय के स्टार्टअप चैलेंज में शामिल होकर अपनी जिज्ञासा, अपनी स्किल और रिसर्च को आगे बढ़ाने का मौका है। 31 जनवरी 2024 तक इस स्टार्टअप चैलेंज के लिए आवेदन किया जा सकता है।
डॉ. तनुजा नेसारी के मुताबिक, AIIA इस स्टार्टअप चैलेंज में विजेताओं को इंक्यूबेशन देगा, ताकि सिर्फ बात चैलेंज में शामिल होने तक ही ना रहे। हम उनको पूरी सपोर्ट करेंगे। जबतक यह इस प्रोडक्ट को मार्केट में नहीं लाया जाता, तब तक हम इनको सपोर्ट करते रहेंगे। हर दिन हर घर आयुर्वेद स्टार्टअप चैलेज में शामिल हों। इस स्टार्टअप चैलेंज को इंवेस्ट इंडिया ने भी सपोर्ट किया है।
आयुष मंत्रालय के मुताबिक, इस स्टार्टअप चैलेंज में पहले स्थान पर आने वाले विजेता को 5 लाख रुपये और दूसरे स्थान पर आने वाले को 2.5 लाख रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाले को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा।