Aurved hospital : विवि के माड़ सिंह मेमोरियल आयुर्वेद संस्थान ने आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yog Day) पर ओपीडी रोगियों (Ayurveda OPD) के एक नई पहल शुरू की है। अब यहां आने वाले रोगियों को – आवश्यकता के अनुसार स्वस्थ वृत व योग विभाग द्वारा योग और आसनों की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए प्रमुख योग मुद्राओं की रोगियों के पर्चे पर सील लगाकर प्रिस्क्रिप्शन दिया जाएगा। इससे.रोगी दवा व योग के माध्यम से जल्द स्वास्थ्य लाभ लेकर – भविष्य में आने वाले रोगों से बच सकेंगे।
संस्थान के प्राचार्य डॉ. महेश दाधीच ने कहा कि इस नई पहल का सीधा लाभ मरीजों को मिलेगा। इससे रोगियों को योग समझने में, आसानी होगी। उन्होंने कहा कि योग से हम आसानी से अपने आपको स्वस्थ रख सकते हैं। उनके अनुसार अस्पताल में स्वस्थ वृत व योग विभाग की डॉ. वीणा अग्रवाल, डॉ. पवन पंघाल व डॉ. मनिता ने इस पहल को 21 जून से ही प्रारंभ कर दिया है। इस पर कुलपति प्रो. सुदेश व कुलसचिव डॉ. नीलम मलिक ने इस कार्य के लिए आयुर्वेद अस्पताल के सभी डॉक्टरों को शुभकामनाएं दी।