आयुर्वेद (Ayurved) को लेकर इन दिनों दुनिया के कई देशों में चर्चाएं चल रही हैं कि भारत का यह पारंपरिक ज्ञान कैसे स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करता है। इसको लेकर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भी आयुषएक्सो नाम से एक एक्सो चल रहा है, जिसमें आयुष मंत्रालय के साथ साथ कई संस्थाओं के प्रमुख भी हिस्सा ले रहे हैं। सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंस के डायरेक्टर जनरल रबिनारायण आचार्य ने कहा कि आयुर्वेद क्षेत्र में अब नई नई रिसर्च हो रही हैं, ताकि नई नई दवाएं और खोजी जा सकें।
स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुर्वेद को लेकर इस तरह का यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय सेमिनार है। इससे पहले इस कार्यक्रम में वैद्य मनोज नेसारी को आयुर्वेद क्षेत्र में उनके काम को देखते हुए सम्मानित किया गया।