Home Ayurveda नींद से जुड़ी समस्याओं का आयुर्वेदिक तरीके से दूर करेगा AIIA

नींद से जुड़ी समस्याओं का आयुर्वेदिक तरीके से दूर करेगा AIIA

0
Sleep Diagnostic, Research and Therapeutics Centre was inaugurated on 28th August, 2024 by Prof. (Dr.) Tanuja Manoj Nesari, Director, AIIA in Room Number 421, IPD, Hospital, AIIA
Sleep Diagnostic, Research and Therapeutics Centre was inaugurated on 28th August, 2024 by Prof. (Dr.) Tanuja Manoj Nesari, Director, AIIA in Room Number 421, IPD, Hospital, AIIA

अगर आपको नींद आने में कोई समस्या है और आप ठीक प्रकार से सो नहीं पाते हैं तो आयुर्वेद में आपके लिए बहुत ही बेहतरीन  चिकित्सा हैं, इन्हीं को देखते हुए आप ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद ने अपने संस्थान में एक स्लीप सेंटर ही खोल दिया है, जो की नींद के ऊपर न सिर्फ रिसर्च करेगा बल्कि पेशेंट की मॉर्डन तरीकों से मॉनिटरिंग भी करेगा। यह स्लीप सेंटर स्टेट ऑफ द आर्ट फैसिलिटी ऑफर करेगी जोकि ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद की ओपीडी में काम करेगा।

यह भी पढ़ें: Dr. Manoj Nesari को नार्थ-ईस्टर्न इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद-होम्योपैथी की अतिरिक्त जिम्मेदारी

संस्थान की डायरेक्टर प्रोफेसर तनुजा ने इस स्लीप सेंटर का उद्घाटन किया, जिसमें कई सारे विशेषज्ञ भी शामिल थे। इस केंद्र में स्लीप रेस्पिरेटरी, मॉनिटरिंग, लैग मूवमेंट मॉनिटरिंग, वीडियो मॉनिटरिंग, हेल्थ मॉनिटरिंग, स्लिप स्टेज एनालिसिस, स्लिप काउंसलिंग, कस्टमाइज लाइफ़स्टाइल मोडिफिकेशन, स्लिप थैरेपीज और स्लिप रिसर्च पर काम किया जाएगा। ताकि नींद से जुड़े हुए डिसऑर्डर को ठीक किया जा सके।

कोरोना के बाद भारत में बड़ी संख्या में नींद से जुड़ी हुई बीमारियां सामने आ रही है। हाल ही में एक रिसर्च हुई थी, जिसके मुताबिक भारत में 25 परसेंट से ज्यादा लोग नींद से जुड़ी हुई समस्याओं से बीमार है और इसकी वजह से डायबिटीज दिल की बीमारियां और अन्य बीमारियां बढ़ रही हैं। यह रिसर्च डॉक्टर करुणा दत्त, अन्ना पोटांबरी और हरदा मलिक ने की थी दो हरदा मलिक इस स्लीप सेंटर के उद्घाटन पर भी मौजूद थी। अभी तक नींद से जुड़ी हुई समस्याओं के लिए नींद की दवाई को ही इसका इलाज माना जाता है लेकिन आयुर्वेद में नींद से जुड़ी हुई समस्याओं को दूर करने के लिए बहुत सारे अलग-अलग इलाज और थैरेपीज है जिनको अब मॉडल के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version