Hemp Companies India: नशे के तमगे के कारण नुकसान उठा रही है हैंप इंडस्ट्री

Date:

Hemp Companies India: देश में हैंप यानि भांग से बने उत्पाद (Hemp Products) सिर्फ इनके कुछ हिस्से के नशीले होने की वजह से मुश्किलों में घिरे हुए हैं। नशीले पदार्थों का तमगा लगे होने के कारण हैंप को लेकर सरकार की पॉलिसी सख्त (Government Policies on Hemp) है और इसी का खामियाजा ये इंडस्ट्री उठा रही है।

दरअसल भांग के पौधे के हिस्सों से बहुत कुछ बनाया जाता है। भांग के पौधे के बीज को दुनियाभर में सुपरफूड (Hemp is Superfood) कहा जाता है। इसमें प्रोटीन और ओमेगा (Protein and Omega in Hemp seeds) तो है ही, साथ ही ये दिमाग की एंग्जाइटी को शांत करने के दुनियाभर की मह्तवपूर्ण औषधी है।

Hemp Expo: अब इंडस्ट्री के तौर पर विकसित होने लगी है हैंप यानि भांग

दिल्ली में आयोजित अपनी तरह के पहले हैंप एक्सो में बांबे हैंप कंपनी (Bomby Hemp Company) के को फाउंडर यश कोटक ने बताया कि, हम कॉलेज के दिनों में पूरे देश में एक प्रोजेक्ट के लिए जा रहे थे, जहां हमने पाया कि पूरे देश में भांग हर जगह हर कंडीशन में उग रही है, तो ऐसे रिसोर्स को क्यों बर्बाद होने दिया जाए। बस हमने इसपर रिसर्च शुरु की और 6 सालों की रिसर्च के बाद हमने कंपनी बनाई और काम शुरु कर दिया। उन्होंने बताया कि इसका मेडिकल इस्तेमाल के अलावा हजारों सालों से ये फूड में इस्तेमाल होती रही है। इसके कपड़े हम बना रहे हैं और एक्सपोर्ट कर रहे हैं।

नोएग्रा हैंप (Noigra Hemp) के को फाउंडर विपुल गोयल ने बताया कि, हमने रिसर्च में पाया था कि हैंप के बहुत सारे उपयोग हो सकते हैं। दवाओं के अलावा ये बहुत ही एकोफ्रेंडली है। इसलिए हमने सोचा कि इस इंडस्ट्री में काम किया जाए। लिहाजा हमने इस सेक्टर में काम करना शुरु कर दिया। हम फिलहाल दवाएं बना रहे हैं, जोकि इसके मेडिकल बेनिफिट भी बहुत ज्य़ादा है। इसका प्रोटीन पाउडर भी बना रहे हैं। ये विगन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

यूरोपीय देशों में भी हो रही है Ayurveda को लेकर चर्चाएं

भारतीय आयुर्वेद (Indian Ayurveda) की धूम दुनिया जहान में...

क्यों है Pranayama जीवन को स्वस्थ और सुखी रखने का उपाए

Practicing Pranayama: इन दिनों देश दुनिया में मानसिक रोग...

Ayurveda से इलाज के लिए 5 करोड़ लोगों का किया जाएगा प्रकृति परीक्षण

केंद्रीय आयुष मंत्रालय (Union Ministry of AYUSH) देशभर में...