Unani medicine: आयुष मंत्रालय ने यूनानी दवाओं और उनके फार्मूलों में एकरूपता लाने के लिए यूनानी फार्मूला ड्राफ्ट तैयार किया है। इसको पब्लिक करने से पहले मंत्रालय ने इसपर कमेंट मांगे हैं। इस फार्मूलेटरी पर 31 दिसंबर तक कमेंट दिए जा सकते हैं।
दरअसल आयुष मंत्रालय बनने के बाद अब भारतीय चिकित्सा पद्धतियों में स्टैंडर्डाइजेशन करने की कोशिशों में लगी हुई है। इसी के तहत कुल 166 फार्मूलों की लिस्ट जारी की गई है और उनको तैयार करने की पूरी प्रक्रिया लिखी गई है। इसके बाद इन फार्मूलों को सार्वजनिक तौर पर जारी किया गया है। अब सरकार की ओर से इन फार्मूलेशन पर लोगों और हितधारक चाहे उसमे कंपनियां हो, डॉक्टर्स हो या फिर यूनानी फार्मूलों को बनाने वाले हों। वो इसपर कमेंट करेंगे।