Home Health Wellness centers: सरकारी हेल्थ सेंटर्स में मशहूर हो रहा है योगा और...

Wellness centers: सरकारी हेल्थ सेंटर्स में मशहूर हो रहा है योगा और मेडिटेशन

0

Wellness centers: देश में प्राइमरी हेल्थ क्लिनिक्स में इन दिनों योगा मेडिटेशन और शिरोधारा जैसे विकल्पों का इस्तेमाल आम आदमी इन प्राइमरी हेल्थ क्लिनिक में कर रहा है। सरकार ने देश के डेढ़ लाख हेल्थ सेंटर और प्राइमरी हेल्थ सेंटर स्कोर इस साल दिसंबर तक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में बदलने का लक्ष्य रखा है। इसमें से अभी तक करीब 80,000 हेल्थ सेंटर स्कोर वैलनेस सेंटर में बदल दिया गया है। इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को वित्तीय मदद भी उपलब्ध कराई है। लेकिन साथ ही साथ केंद्र सरकार ने इन प्राइमरी हेल्थ क्लिनिक्स में वित्तीय मदद के लिए कुछ कंडीशन भी रखी थी। जिनमें जिनमें 12 सेवाएं हेल्थ एंड वैलनेस पैकेज के तहत देना जरूरी था।

केंद्र सरकार ने योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए इन वेलनैस सेंटर्स में योग, शिरोधारा और मेडिटेशन को भी इसमें शामिल किया था। इन नए वैलनेस क्लिनिक्स में अभी तक लगभग 91 लाख से अधिक योगा और मेडिटेशन सेक्शंस हो चुके हैं। शिरोधारा में भी काफी लोगों ने रुचि दिखाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इन वेलनैस सेंटर्स में 74 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पिछले कुछ समय में हेल्थ सेवाएं ली है। जिसमें की 50 परसेंट से ज्यादा महिलाएं थी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version