केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनेवाल ने संसद में कहा है कि सभी तरह की चिकित्सा पद्धतियों का काम लोगों को स्वास्थ्य रखना है। लिहाजा हम सभी पध्दतियों को साथ लेकर चल रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जो निर्देश दिया है कि सभी को होलेस्टिक हेल्थ पहुंचानी है। लिहाजा केंद्रीय स्वास्थ्य और आयुष मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज केंद्र में एम्स से लेकर राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर के चिकित्सा केंद्रों तक हम दोनों पध्दतियों से स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रयास कर रहे हैं। इससे करोडों लोगों को फायदा भी हुआ है। पिछले साढ़े नौ सालों में केंद्रीय आयुर्विज्ञान के तहत डॉक्टर्स, फिजियो, पैरा मेडिकल आदि की क्षमता बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम दोनों मंत्रियों को निर्देश दिया है कि दोनों सिस्टम (एलोपैथी और आयुष ) को एक साथ बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इसका पालन करने के लिए हम दो मंत्री पिछले दो सालों से एक साथ काम कर रहे हैं।