केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आयुर्वेदा पर मनाया जा रहा है। श्रीनगर में यह पहली बार इस पर्व का आयोजन किया जा रहा है। आयुष मंत्रालय और डेंटल कॉलेज शिरीन बाग मिलकर 15 से 18 सितंबर तक 3 दिनों तक यह पर्व मनाएंगे। इस दौरान डेंटल कॉलेज में आयुर्वेदा को लेकर एक बड़ी प्रदर्शनी भी लगी है, जिसमें भारी संख्या में आम लोग आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, होम्योपैथी और यूनानी को लेकर जिज्ञासा दिखा रहे हैं।
इससे पहले पूरे देश में इस तरह के आयुर्वेद पर्व का आयोजन कर लोगों को आयुर्वेद और अन्य चिकित्सा पारंपरिक पद्धतियों के बारे में लोगों को बताया जाता रहा है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में पहली बार इतने बड़े स्तर पर इस तरह का आयोजन हो रहा है।
धारा 370 के हटने के बाद जम्मू कश्मीर में लगातार धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम हो रहे हैं। हाल ही में श्रीनगर में कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई थी, इससे पहले 15 अगस्त पर भी काफी बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था।