Home Food Healthy Habits: ये चीजें रोज़ खाने से दूर रहेंगी तमाम बीमारियां

Healthy Habits: ये चीजें रोज़ खाने से दूर रहेंगी तमाम बीमारियां

0

आयुर्वेद (Ayurveda) के अनुसार कुछ चीजें आपको रोजाना जरूर खानी चाहिए. इन चीजों को खाने से आप स्वस्थ (Healthy) रहेंगे और कई बीमारियां दूर रहेंगी.

Healthy Eating Habits: खाने-पीने की ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें रोजाना डाइट (Diet) में शामिल करना आपको कई तरह से फायदा benefits पहुंचाता है. आयुर्वेद (Ayurveda) के अनुसार कुछ चीजें आपको रोजाना daily जरूर खानी चाहिए. इन चीजों को खाने से आप स्वस्थ healthy रहेंगे और कई बीमारियां दूर रहेंगी.

आंवला और जौ (Aamla or Indian Gooseberry)

आंवला Aamla or Indian Gooseberry और जौ को भी डेली डाइट daily diet में शामिल करना आपको फायदा पहुंचाता है. इसमें कई पोषक तत्व होते हैं, जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद beneficial for health हैं.

चावल को करें शामिल (Rice)

ब्राउन राइस brown rice खाना हेल्दी होता है, लेकिन डाइट में सफेद चावलों को भी शामिल करें. नियमित रूप से इसे खाना आपको कई तरह से फायदा पहुंचाता है.

गाय का दूध और घी (Cow Milk and Ghee)

गाय का दूध और घी को भी डाइट में शामिल करें. इसके अलावा शहद और फलों में सबसे ज्यादा अनार आपके लिए हेल्दी होगा. 

दाल (Pulses)

हेल्दी रहने के लिए दाल रोजाना खाएं. नियमित रूप से दाल खाना आपको कई बीमारियों से बचाता है. आयुर्वेद के अनुसार, दालों में मूंग की दाल आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होगी. इसके अलावा हरा चना खाना भी आपके लिए हेल्दी होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ayurvedindian इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version