Ayush PG entrance: PG इंटरेंस परीक्षा में नहीं हुआ कोई फेरबदल

2
309

Ayush PG entrance: आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी और सिद्धा में पोस्टग्रेजुएट के लिए परीक्षा 31 जुलाई को होने जा रही है। इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। हालांकि इस दौरान सोशल मीडिया पर परीक्षा के रद्द होने के फेक लेटर भी चल रहे थे, इसके बाद आयुष मंत्रालय के तहत भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग ने इसको लेकर एक चिट्ठी जारी की है।