Ayush admissions: कोटा एडमिशन सीटों को लेकर जल्द जारी होंगे दिशा निर्देश


Ayush admission meeting
Ayush admission: आयुष मंत्रालय जल्द ही आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी और सिद्धा के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कोटा एडमिशन को लेकर नियम कायदे जारी करेगा। इन नियमों को लेकर आयुष मंत्रालय में बैठकों का दौर चल रहा है।
https://ayurvedindian.com/no-changes-in-ayush-pg-entrance/
इन बैठकों में आयुष ऐडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमिटी के अधिकारी और मंत्रालय से संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द इन नियमों को अंतिम रूप दिया जा सके। इन नियमों के बनने के बाद कोटा के एडमिशन शुरु हो पाएंगे। 14 अगस्त को भी इस सिलसिले में आयुष मंत्रालय में एक बैठक हुई थी, जिसमें संयुक्त सचिव जे जे सिंह की अध्यक्षता में इन नियमों को अंतिम रूप दिया गया है।
देशभर में आयुष मेडिकल कॉलेजेस में करीब 52000 से ज्यादा सीटें हैं, इनमें केंद्र सरकार कोटा एडमिशन को लेकर दिशा निर्देश जारी करती है। इसी के तहत सरकार और काउंसलिंग कमिटी नियम कायदों को अंतिम रूप दे रही है।