Home food keep away from hospitals: क्या सिर्फ घर का खाना खाने से आप बहुत सारी बीमारियों से दूर रह सकते हैं, अगर आपको ये कोई आयुर्वेद का डॉक्टर कहे तो हैरान नहीं होना। दरअसल ये एक सच्चाई है कि बहुत सारी बीमारियों से आप दूर रह सकते हैं अगर आप घर का ही खाना खाएं।
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में कोरोना के समय में पेट दर्द, अपच, कब्ज़ और गैस जैसी बीमारियों के मरीज आने अब बंद हो गए हैं। इसके बारे में जब संस्थान ने मालूम किया तो पता चला कि पिछले दो सालों से घर का बना हुआ खाना खाने के कारण लोगों को इस तरह की बीमारियां होनी ही बंद हो गई है। संस्थान के डीन डॉ. महेश कुमार व्यास ने ayurvedindian.com को बताया कि हमारे संस्थान में अब पिछले दो सालों में पेट से संबंधित बीमारियों के मरीज़ों का आना लगभग बंद हो गया है।
पहले हमारे संस्थान में 100 से 40 मरीज़ सिर्फ पेट की बीमारियों के आया करते थे। लेकिन अचानक इनका आना लगभग बंद हो गया। फिर हमने इसपर गौर किया और पाया कि लॉकडाउन में सबकुछ बंद था, होटल, स्ट्रीट फूड सबकुछ बंद था, लोग ने अपने घर का बना खाना था। इस वजह से बहुत सारी पेट की बीमारियां लोगों को होना ही बंद हो गई। इसलिए लोगों का अस्पताल आना ही बंद हो गया। डॉ. व्यास के मुताबिक अगर सभी लोग अपने घर का बना खाना खाने लगेंगे तो इससे बहुत सारे लोगों को बीमारियां ही नहीं होंगी और कम से कम पेट की बीमारियां तो होंगी ही नहीं।