Ayush64: आयुष मंत्रालय ने कोरोना को लेकर आयुष 64 का उपयोग करने की सलाह दी है। जिस तेज़ी से कोरोना फैल रहा है, उसको देखते हुए आयुष मंत्रालय ने कोरोना विरोधी दवा आयुष 64 का इस्तेमाल करने के लिए कहा जा रहा है। ये एक आयुर्वेद की दवा है, जिसको स्टडीज में कोरोना के खिलाफ काफी कारगर माना गया है। आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने बताया कि आयुष 64 कोरोना के खिलाफ एक प्रमाणिक दवा है। अगर किसी को कोरोना हो जाता है, तो ये दवा काफी कारगर साबित होती है, ये दवा अस्पतालों और मार्केट में भी उपलब्ध है। किसी को कोरोना होने पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही पोस्ट कोविड परेशानियों से निजात पाने के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल हो सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर इस दवा के परीक्षण अभी नहीं हुए है, लिहाजा 18 साल से ऊपर अन्य कोई भी व्यक्ति इसे ले सकता है, ये पूरी तरह से सेफ है और इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि वायरल लोड को कम करने में अणु तेल, तिल का तेल और घी काफी उपयोगी है। अगर नाक में हम अणु तेल, तिल का तेल या फिर घी लगाते हैं तो इससे शरीर में वायरल लोड कम होता है। इससे कोरोना जल्द ही खत्म होता है। उन्होंने कहा कि नमक के गरारे भी कोरोना के वायरल लोड को कम करने में मदद करता है। कोरोना के बचाव के लिए आयुष मंत्रालय की गाइडलाइंस के मुताबिक नेचुरल तरीकों से भी कोरोना के बचा जा सकता है।