Home Ayurveda Brahmi ghrita: दिमाग को कंप्यूटर से भी तेज़ करना चाहते हो तो...

Brahmi ghrita: दिमाग को कंप्यूटर से भी तेज़ करना चाहते हो तो ये करें इस्तेमाल

0

Brahmi ghrita: आजकल जीवन में जिस तरह से भागदौड़ और आपाधापी मची हुई है। उसकी वजह से दिमाग पर बहुत  ज्यादा दबाव (Tension) लोगों में देखा जाने लगा है। इसकी वजह से  तनाव, डिप्रेशन (depression) और नींद ना आने (insomnia) कि मरीजों में अचानक बहुत बढ़ोतरी देखी जाने लगी है। इसके साथ साथ लगातार काम करने से बहुत सारे लोगों को दिमागी थकावट का अनुभव भी होता है।

किन बीमारियों में फायदेमंद होता है ब्रामी धृत

ऐसे में आयुर्वेद की एक बहुत ही मशहूर दवा ब्राह्मी घृत है। अगर आप आयुर्वेद के किसी वैद्य के पास अपनी दिमागी परेशानी को लेकर जाएंगे तो लगभग सभी आयुर्वेदाचार्य ब्रह्मी और  ब्राह्मी घृत जरूर अपने उपचार में लिखेंगे। इस दवा को बनाना एक बड़ी प्रक्रिया है। जिसमें ब्राह्मी का रस, गाय का घी, शंखपुष्पी, कूट और बच जैसी जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। इसका उपयोग करने से बुद्धि की निर्बलता, स्मरण शक्ति में कमी और मनभय और गला बैठने जैसी बीमारियों दूर हो जाती है। छात्र छात्राओं के लिए यह बहुत ही उपयोगी उपचार है, लेकिन इस उपचार को शुरू करने से पहले किसी आयुर्वेदाचार्य से सलाह जरूर करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version