
अब और भी भव्य होता जा रहा है International Yoga Day: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में योग पर बोलते हुए विश्व को प्रमुख देशों को अपना संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि योग स्वास्थ्य और शारिरिक और मानसिक संतुलन रखता है, उन्होंने कहा कि “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” एक नारा नहीं है, बल्कि यह हमारे वसुदेव कुटुंबकम का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार भी योग दिवस पर करोड़ों लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि दस साल पहले हमने योग कार्यक्रम शुरु किया था। अब हर साल यह पहले से भी ज्य़ादा भव्य बनता जा रहा है। अब हर बार इसमें लोगों जुड़ते जा रहे हैं। विशाखापत्तन में तीन लाख लोगों ने एक साथ योग किया। 2 हजार से ज्यादा आदिवासी मित्रों ने 108 सूर्यनमस्कार किए। नौसेना के पोत पर भी योग की झलक दिखी। दिल्ली के लोगों ने भी योग को स्वच्छ यमुना के संकल्प से जोड़ा। उन्होंने गुजरात के बडनगर में बने भुजंगासन के रिकार्ड का जिक्र भी अपने कार्यक्रम में किया, उन्होंने कहा कि वहां 2121 लोगों ने एक साथ भुजंगासन कर लोगों ने एक रिकॉर्ड बना दिया।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सरकार में आने के बाद से ही उन्होंने योग को लेकर एक मुहिम शुरु की थी, जिसे बाद में संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” के तौर पर घोषित किया गया था।