New Ayurveda Medical collage: देश में इंडियन मेडिकल सिस्टम की मेडिकल सीट बढाने की कोशिशें शुरु हो गई है। आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और रिग्पा में नए कॉलेज खोलने और मेडिकल के लिए सीट बढ़ाने के लिए कॉलेज से आवेदन मांगे हैं।
मंत्रालय की ओर से नेशनल कमीशन फॉर इंडियन मेडिकल सिस्टम ने ये आवेदन मांग हैं, आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है। मेडिकल असेस्मेंट एंड रेटिंग बोर्ड इन आवेदनों की जांच करेगा। उसके बाद ही नया कॉलेज खोलने और सीट बढ़ाने की अनुमति मिलेगी। ये अनुमति अगले साल 2022-23 के सैशन के लिए दी जाएगी। ये आवेदन ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन भी किए जा सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति, संस्था को अपने आवेदन पत्र को प्रेसिडेंट, मेडिकल असेस्मेंट एंड रेटिंग बोर्ड को भेजना होगा।
इस आवेदन के साथ साथ इच्छुक व्यक्ति या संस्था को एक डिमांड ड्राफ्ट भी भेजना होगा, जोकि नॉन रिफंडेबल होगा। इसमें नए कॉलेज के लिए 10 लाख रुपये, अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएशन में सीट बढ़ाने के लिए 15 लाख रुपये का डीडी साथ में भेजना होगा।