Aroha 2024 आयुर्वेद की चिकित्सा को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने और उसे पर चर्चा करने के लिए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद ने Aroha 2024 का आयोजन किया है। 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक नई दिल्ली में होने जा रहे इस कार्यक्रम में देश दुनिया से बड़े-बड़े आयुर्वेदाचार्य आकर आयुर्वेद में रिसर्च और अन्य विषयों पर बात करेंगे।
इस कार्यक्रम में ब्राज़ील, जर्मनी और अमेरिका समेत कई अन्य देशों से लोग आयुर्वेद के बारे में चर्चा और अपनी रिसर्च प्रस्तुत करेंगे। पिछले कुछ सालों में आयुर्वेद को लेकर कई बड़े कार्यक्रम भारत में आयोजित हुए हैं, जिसमें हो का जामनगर में ट्रेडीशनल मेडिसिन को लेकर बनाया गया सेंटर बहुत प्रमुख रहा था। इसी तरह ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट भी आयुर्वेद भी आयुर्वेद को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह की सेमिनार आयोजित करता रहता है। जिसमें आरोहा काफी महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में वर्कशॉप और ट्रेनिंग भी दी जाएगी। आरोहा में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 सितंबर है।