Ayush Hospital in Nagaland: आयुष को आगे बढ़ाने की मुहिम में केंद्र सरकार (Central Government) ने नागालैंड में 100 करोड़ रुपये (100 cr investment) के निवेश से एक 30 बेड का आयुष अस्पताल और 10 बेड वाले 3 नए आयुष अस्पताल खोलने का फैसला लिया है।
केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनेवाल ने ऐसे एक अस्पताल का उद्घाटन करते हुए सोनेवाल ने कहा कि इस आयुष अस्पताल से नागालैंड में हेल्थ सेवाओं में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की लीडरशिप में आयुष बहुत की तेज़ी से बढ़ रहा है। जितना कभी नहीं बढ़ा। उन्होंने कहा कि नागालैंड में आयुष की बहुत ज्य़ादा संभावनाएं हैं। यहां पारंपरिक इलाज करने वाले और पारंपरिक स्रोतों का खज़ाना भरा पड़ा है।
दरअसल आयुष मंत्रालय अब सभी राज्यों में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत हर राज्य में आयुष अस्पताल खोलने में लगा हुआ है। इसके तहत केंद्र सरकार सरकारी और निजी क्षेत्र के जरिए भी राज्यों में आयुष अस्पताल खोलने और चलाने के लिए फंड दे रही है। उत्तर पूर्वी या पहाड़ी राज्यों में जहां एलोपैथिक हेल्थ इंफ्रा बनने में परेशानी है। वहां आयुष हेल्थ सिस्टम काफी प्रभावी है। लिहाजा इस तरह के आयुष अस्पताल उत्तराखंड, असम, नागालैंड जैसे राज्यों में खोले जा चुके हैं और लगातार अन्य राज्यों से भी ऐसी ही मांग आ रही है। केंद्र सरकार ने इस साल बजट में 3300 करोड़ रुपये आयुष मंत्रालय को आवंटित भी किए हैं।
देशभर में खुलने है आयुष अस्पताल
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत 12500 आयुष अस्पतालों और वेलनैस सेंटर खोलने को मंजूरी दी हुई है। सरकार को अगले दो सालों में सभी 32 राज्यों में ये सेंटर खोलने हैं। इसके तहत अभी तक 4448 वेलनैस सेंटर खोले जा चुके हैं और खोलने जा रहे हैं। आयुष मंत्रालय के मुताबिक पिछले साल (2020-21) में पूरे देश में 1241 आयुष हेल्थ क्लिनिक खोले गए हैं।