
Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के दर्शन करने वालों की लिस्ट में रविवार को देश के थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी का नाम भी जुड़ गया। जनरल द्विवेदी रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। बाबा केदारनाथ के दर्शन करने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही है, ख़ासकर वीआईपी बड़ी संख्या में अब बाबा केदारनाथ के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगे हैं। जहां तीर्थपुरोहितों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। उसके बाद थलसेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना और भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक किया। इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षा बल मंदिर के बाहर तैनात थे। बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद उन्होंने कहा, भगवान शिव का यह धाम दिव्य और अद्भुत है, यहां आकर मन को अपार शांति मिलती है।
केंद्रीय मंत्री जतिनराम मांझी
इससे पहले बीते शुक्रवार को केंद्रीय लघु एवं मध्यम उद्योग और उद्यमिता विकास मंत्री जीतन राम मांझी अपने परिवार के साथ केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचे थे। जहां बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और श्री केदार सभा उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया था। इसके बाद उन्होंने पूरे परिवार के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन कर रूद्राभिषेक किया था। उन्होंने कहा था कि धाम के दर्शन से वे अभिभूत हैं।
रेखा गुप्ता
थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी से पहले दिल्ली में पहली बार मुख्यमंत्री बनी रेखा गुप्ता भी बाबा केदारनाथ दर्शन के लिए सपरिवार पहुंची थी।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार सुबह पवित्र केदारनाथ धाम पहुंचकर सपरिवार भगवान केदार के दर्शन किए। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सात बजे केदारनाथ हेलीपैड पर पहुंचीं, जहां श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) और श्रीकेदार सभा के पदाधिकारियों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
डॉ. अरविंद पनगढ़िया
16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डाॅ. अरविंद पनगढि़या और आयोग के अन्य सदस्यों ने धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। उन्होंने भारतवर्ष की सुख-समृद्धि की कामना की और केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि केदारनाथ पर्यावरणीय संतुलन और आध्यात्मिक शांति का अद्वितीय संगम है।
मंगलवार को आयोग के अध्यक्ष अन्य सदस्यों के साथ केदारनाथ पहुंचे।
दर्शनों के लिए लंबी लाइनें
गौरतलब है कि इस साल केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खोले गए थे और कपाट खुलने के बाद केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। अभी तक 8 लाख 65 हजार 614 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। जबकि शनिवार 7 जून को 23 हजार 532 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार का दर्शन और पूजन किया।