Ayurveda in Defence Hospitals: सेना अस्पतालों में 310 आयुर्वेदिक चिकित्सकों की भर्ती शुरू


Ayurveda in Defence Hospitals: मोदी सरकार (Modi Government) के आने के बाद अब फौज के अस्पतालों (Defense Hospitals) में भी आयुर्वेद चिकित्सकों, आयुर्वेदिक फार्मा और पंचकर्म विशेषज्ञों की भर्ती (Recrutments of Ayurveda Doctors) होने लगी है। इंडियन आर्मी (Indian Army) के अस्पतालों के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सकों और अन्य के इंपेनलमेंट के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सेना के अस्पतालों के लिए आयुष मंत्रालय ने 310 आयुर्वेदिक चिकित्सकों, फार्मास्टिट और पंचकर्म विशेषज्ञों की भर्ती निकली है।


आयुष मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक इन 310 भर्तियों के लिए 26 अप्रेल से 5 मई के बीच में आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए www.psurectt.in में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है। फिलहाल ये भर्ती एक साल के लिए कांट्रेक्ट आधारित होगी। इन डॉक्टर्स को 50 हज़ार रुपये से लेकर 75 हज़ार रुपये तक महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि आयुर्वेदिक फार्मास्टिस्ट को 30 हज़ार रुपये का वेतन दिया जाएगा। जबकि पंचकर्म के लिए 18 हज़ार रुपये का वेतन दिया जाएगा। सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को देश में कहीं भी पोस्टिंग दी जा सकती है। इसके लिए उम्मीदवार को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी और बाद में मौखिक इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इससे पहले सरकार ने डिफेंस और रेलवे के अस्पतालों में आयुर्वेद के डॉक्टर्स की भर्ती के लिए कहा था। जिसको अब मूर्त रूप दिया जा रहा है।
1 thought on “Ayurveda in Defence Hospitals: सेना अस्पतालों में 310 आयुर्वेदिक चिकित्सकों की भर्ती शुरू”