Naturopathy: नेचुरोपैथी के लिए केंद्र सरकार दे रही है वित्तीय मदद
Naturopathy: देश में नेचुरोपैथी के जरिए से इलाज को बढ़ावा देने के लिए सरकार नेचुरोपैथी अस्पताल और अन्य संस्थान खोलने के लिए वित्तीय मदद प्रदान कर रही है। जिन संस्थानों को ये मदद चाहिए वो सरकार के नेशनल आयुष मिशन के जरिए मदद ले सकते हैं।
आयुष मंत्री सर्बानंद सोनेवाल ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि सरकार देश में नेचुरोपैथी के लिए काफी काम कर रही है और फिलहाल देश में 4 नेचुरोपैथी अस्पताल और 93 नेचुरोपैथी डिस्पेंसरी काम कर रही हैं। पुणे में द नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी क्षेत्र का सबसे बड़ा नेचुरोपैथी अस्पताल है। जहां नेचुरोपैथी की ओपीडी भी काम करती है। साथ ही सरकार इस क्षेत्र में लोगों को ज्य़ादा से ज्य़ादा प्रोत्साहन देने के लिए वित्तीय मदद भी दे रही है। जो लोग नेशनल आयुष मिशन के तहत नेचुरोपैथी संस्थान खोलना चाहते हैं, उन्हें राज्य सरकार की योजना या आयुष मिशन की गाइडलाइंस के जरिए अप्लाई करना होगा। सरकार नेचुरोपैथी के अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट संस्थान खोलने में वित्तीय मदद उपलब्ध कराएगी।
दरअसल देश में अब नेचुरोपैथी के जरिए इलाज लगातार प्रचलित हो रहा है। कई बड़े बड़े लोग अपने इलाज के लिए नेचुरोपैथी अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने भी इस क्षेत्र में पढ़ाई के संस्थानों की संख्या बढ़ाने और इसके अस्पताल या डिस्पेंसरी खोलने में तेज़ी दिखाई है।