Panchkarm Course: देश के जाने माने आयुर्वेद अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में नेशनल स्किल मिशन के तहत पंचकर्म तकनीशियन का कोर्स सिखाने के लिए आवेदन मंगाए हैं। इस कोर्स को करने के बाद देश के प्रमुख आयुर्वेद अस्पतालों और संस्थानों में पंचकर्म तकनीशियन के तौर पर नौकरी की जा सकी है।
अस्पताल में इस कोर्स के लिए आवेदन के लिए अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है। साथ ही इस कोर्स के लिए 12 पास होना जरुरी है। देश का सबसे बड़ा आयुर्वेद संस्थान जहां इस कोर्स को कराएगा, वहीं ये कोर्स हेल्थ सेक्टर स्किल काउंसिल से प्रमाणित होगा। यानि किसी भी सरकारी नौकरी के लिए भी ये कोर्स काम आएगा। इस कोर्स के लिए आवेदन को सिलेक्ट करने के लिए मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिसमें सबसे पहले इंटरेंस टेस्ट होगा, फिर लिस्ट तैयार होगी और अंत में इंटरव्यू के जरिए केंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
कोरोना से पहले भी इस कोर्स के लिए आवेदन मंगाए गए थे। लेकिन बाद में कोरोना की वजह से ये कोर्स शुरु नहीं हो पाया। जिन लोगों ने कोरोना से पहले इस टेस्ट के लिए आवेदन किया था। उन लोगों को दोबारा इसके लिए आवेदन करने जरुरत नहीं होगी।