PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री मोदी रखेंगे WHO के पारंपरिक ग्लोबल सेंटर की आधारशिला

0
Globle center poster

PM Narendra Modi: जामनगर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पारंपरिक दवाओं के ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसन (Globle center for traditional medicine) की आधारशिला रखेंगे। भारत के आयुर्वेदिक ज्ञान (Ayurvedic knowlage of India) को लेकर ये एक बड़ा कदम है। इस मौके पर मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र कुमार जगन्नाथ और डब्लूएचओ के प्रमुख डा ट्रेडस भी मौजूद होंगे।

पहला और दुनिया का पहला और एकमात्र केंद्र होगा। जहां परांपरागत दवाओं पर ना सिर्फ रिसर्च होगी, बल्कि दुनियाभर में यहां से परंपरागत दवाओं पर जानकारी भी दी जाएगी। एक तरह से कहा जाए तो परंपरागत दवाओं में भारत का लोहा पूरी दुनिया ने मान लिया है। इससे पहले पूरी दुनिया में चीन की पारंपरिक दवाओं का बोलबाला था, पूरी दुनिया में चीन की दवाएं ही एक्सपोर्ट होती है, लेकिन भारत अब धीरे धीरे भारत इस क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है और ग्लोबल सेंटर बनने के बाद भारतीय आयुर्वेदिक ज्ञान को पूरी दुनिया में फैलाने में मदद मिलेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.