मौसम इन दिनों बदल रहा है। सर्दियों का मौसम आने वाला है, बारिशों के जाने के बाद आने वाले दिनों में खांसी और सर्दी जुकाम आम समस्या बनने जा रही है। ऐसे में सूखी खांसी और गले में दर्द जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए आयुर्वेद में एक बहुत ही असरकारक दवा है, जोकि घर में ही बनाई जा सकती है और आपको लग रहा है कि आपके गले में समस्या पैदा हो सकती है तो आप इस दवा के जरिए बीमारी आने से पहले ही इसको रोक भी सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Ayurved for cough: शहद और लौंग के जरिए दूर करें खांसी
इस दवा के लिए सबसे पहले आपको लेना है, एक गिलास पानी और गुड़, इन दोनों को अच्छे से मिला लें। फिर आपको लेना है एक चम्मच हरी इलायची पाउडर, एक चम्मच अजवाइन, एक चम्मच काली मिर्च पाउडर और एक चम्मच काला नमक।
यह भी पढ़ें: Cold & Cough Remedies : कोरोना नहीं तो भी अपनाएँ सर्दी-खांसी को दूर भागने वाली वनस्पतियां
इन सभी को मिलाकर धीमी आंच पर 2 मिनट तक पकाएं और जब यह काला हो जाए और पानी आधा हो जाए तो एक कटोरी में निकाल लीजिए और रोज सुबह शाम आधा चम्मच गर्म पानी के साथ इसको खाएं। इससे छाती में जमा बलगम सूखी खांसी और गला दर्द की समस्या से छुटकारा मिलेगा।