Ayush sector in 10 years: आयुष मंत्रालय में मंत्री की भूमिका निभा चुके केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपाद नायक ने आयुष मंत्रालय की 10 साल की उपलब्धियां के बारे में कहा कि पिछले 10 सालों में आयुष इंडस्ट्री 8 गुना बढ़ चुकी है। इस सेक्टर में मैन्युफैक्चरिंग, एक्सपोर्ट से लेकर छोटी एमएसएमई कंपनी और स्टार्टअप ने बड़ी मात्रा में आर्थिक विकास में सहयोग दिया है।
श्रीपाद नायक ने बताया कि आयुष मंत्रालय ने इन 10 सालों के दौरान क्वालिटी पर काफी ध्यान दिया है। जिसमें आयुष आधारित उत्पादों को बनाने के लिए जीएमपी गाइडलाइंस बनाई गई, ताकि बेहतर उत्पाद लोगों को मिल सके और आयुष के उत्पादों पर लोगों का भरोसा बढ़ सके। इसके साथ-साथ हेल्थ और वैलबींंग को भारत से लेकर पूरी दुनिया में मशहूर करने के लिए भी आयुष मंत्रालय ने काफी बड़े स्तर पर काम किया है।
नायक के मुताबिक, आयुष मंत्रालय ने वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के साथ मिलकर आयुष को अंतरराष्ट्रीय मंच भी प्रदान किया। मंत्रालय की प्राथमिकता आयुष की दवाओं की क्वालिटी कंट्रोल और दवाओं के स्टैंडर्डाइजेशन पर रहा है। इसके लिए मंत्रालय ने आयुष औषधि गुणवत्ता एवं उत्पादन संवर्धन योजना भी शुरू की है। साथ ही दवाओं और उपकरणों में क्वालिटी कंट्रोल के लिए बीआईएस और अन्य संस्थाओं को आयुष सेक्टर में लाया गया है।