Home Ayurveda News Dabur के उत्पादों से अमेरिका-कनाडा में लगा कैंसर होने का आरोप, कंपनी...

Dabur के उत्पादों से अमेरिका-कनाडा में लगा कैंसर होने का आरोप, कंपनी ने किया खंडन

0

देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी डाबर पर अमेरिका में और कनाडा में  उनकी दवाओं से कैंसर होने के आरोप लगे हैं। इसलिए अमेरिका और कनाडा में डाबर और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों पर 5400 कानूनी दावे भी किए गए हैं। डाबर ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में जानकारी दी कि जो आरोप लगे हैं, वो आधी अधूरी स्टडी के आधार पर लगाए गए हैं।

इससे पहले भी भारतीय दवा कंपनियों पर विदेशों की कई संस्थाएं आरोप लगाती आई हैं। दरअसल भारत की दवा कंपनियों का डंका पूरी दुनिया में बजता है। ऐसे में विदेशी फार्मा लॉबी अक्सर भारतीय दवा कंपनियों की दवाओं को लेकर कई तरह के सवाल उठवाती रही हैं। हालांकि मार्डना, फाइज़र और जॉनसन जैसी बड़ी फार्मा कंपनियों की दवाओं से होने वाली बीमारियों और नुकसान को छुपाया जाता रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version