Ruchi Soya FPO: बाबा रामदेव के प्रबंधन ने रूचि सोया को किया कर्ज मुक्त

0

Ruchi Soya FPO: देश की सबसे बड़ी स्वदेशी आयुर्वेदिक कंपनी पंतजलि (Patanjali) की सहयोगी कंपनी रूचि सोया का FPO (फ्लोऑन पब्लिक इश्यू) काफी सफल हुआ है। आज पंतजलि के प्रमुख योगगुरू बाबा रामदेव (Yog Guru Baba Ramdev) ने बांबे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर बेल बजाकर इसको लिस्ट किया। लिस्ट होने के बाद रूचि सोया के शेयर में भारी तेज़ी देखी गई। ये दिन में 13 प्रतिशत बढ़कर 925 रुपये बंद हुआ।

रूचि सोया भारी घाटे के बाद बंद हो गई थी, जिसके बाद पंतजलि ने NCLT में बोली लगाकर इस कंपनी को खरीदा था। बाद में पंतजलि ने ना सिर्फ रूचि सोया को वापस शुरु किया, बल्कि इसको मुनाफे वाली कंपनी बना दिया। अब कंपनी ने FPO  के जरिए 4300 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें से एक बड़ा हिस्सा 2663 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में इस्तेमाल किए जाएंगे। जबकि बाकी वर्किंग कैपिटल के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।

रूचि सोया के सीईओ ने बताया कि कंपनी इस FPO के जरिए पूरी तरह से डेट फ्री कंपनी बन जाएगी। इस फंड के जरिए बैंकों के कर्ज को चुकाया जाएगा। 2019 में कंपनी पर 7800 करोड़ रुपये का कर्ज था, जोकि पंतजलि के नए मैनेजमेंट ने घटाकर 3500 करोड़ रुपये कर दिया था। जोकि इस FPO फंड के जरिए घटकर लगभग कर्ज मुक्त हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.