Sleeping Habbits in Ayurveda: सोने से पहले 10 काम करें और बदले अपना जीवन

Date:

Sleeping Habbits in Ayurveda: दुनिया में इन दिनों नींद नहीं आने की बीमारी सबको परेशान करने लगी है। भारत समेत दुनिया के बड़े शहरों में ये बीमारी बीपी और शुगर (BP and Sugar) जैसी बड़ी बीमारियों के साथ साथ दिल की बीमारियों (Heart problems) को भी जन्म देती हैं। हम अपने जीवन का एक तिहाई 1/3 हिस्सा सोकर ही बिताते हैं, लेकिन काम के दबाव के साथ साथ गलत आदतों की वजह से नींद ना आना एक बड़ी बीमारी (Sleep deprivation due to bad habits is a major disease) होने लगी है। हम आपको बताते हैं कि सोने से पहले क्या करना चाहिए, क्योंकि इस पर हमारा भविष्‍य टिका हुआ है। औसतन हर व्यक्ति को 24 घंटे में से कम से कम 6 से 8 घंटे सोना ही चाहिए। लेकिन नींद में परेशानी हो तो क्या क्या करना चाहिए….

हम यहां इन्ही 10 चीजों के बारे में बता रहे हैं.

बिस्तर (Bed)

बिस्तर सुंदर, मुलायम और आरामदायक तो होना ही चाहिए, साथ ही वह मजबूत भी होना चाहिए. चादर और तकिये का रंग भी ऐसा होना चाहिए, जो हमारी आंखों और मन को सुकून दें.

कर्पूर जलाएं (burn camphor)

सोने से पूर्व प्रतिदिन कर्पूर जलाकर सोएंगे तो आपको बेहद अच्‍छी नींद आएगी और साथ ही हर तरह का तनाव कम हो जाएगा। कपूर जलाने के कई लाभ भी होते हैं।

नकारात्मक बातों से रहे दूर (stay away from negative things)

सोने से पहले बिस्तर पर वे बातें सोचें, जो आप जीवन में करना चाहते हैं, जरा भी नकारात्मक बातों के बारे में ध्यान ना करें, क्योंकि सोने के पूर्व के 10 मिनट तक का समय और उठने के बाद के 15 मिनट का समय हमारे पूरे दिन और शरीर के लिए बहुत संवेदनशील होता है। इस दौरान आप जो भी सोचते हैं वह वास्तविक रूप से आपके साथ होने लगता है।

पैरों की दिशा हो ठीक (foot direction)

आप सोने जा रहे हैं तो यह भी तय करें कि आपके पैर किस दिशा में हैं, दक्षिण और पूर्व में कभी भी पैर नहीं होने चाहिएं। पैरों को दरवाजे की ओर भी न रखें। पूर्व दिशा में सिर रखकर सोने से ज्ञान में बढ़ोतरी होती है। जबकि दक्षिण में सिर रखकर सोने से शांति, सेहत और समृद्धि आती है।

हाथ मुंह धोकर सोएं (wash your hands before sleeping)

अगर आप झूठे मुंह और बगैर पैर धोए सोते हैं तो आपकी नींद अच्छी नहीं होगी, आपको बुरे ख्याल आ सकते हैं और बार बार नींद भी टूट सकती है। लिहाजा सोने से पहले हाथ पांव जरुर धोएं और कुल्ला करें।

टूटे पलंग या चारपाई से बचें (Avoid broken beds or cots)

अधोमुख होकर, दूसरे के बिस्तर पर और टूटे हुए पलंग पर कभी नहीं सोना चाहिए। जहां भी आप सोने जा रहे हैं, तो ख्याल रखें कि वो गंदा नहीं होना चाहिए। गंदे बिस्तर से भी नींद में खलल पड़ता है और कई तरह की परेशानियां आती हैं।

किस तरह से सोए (how to sleep)

आयुर्वेद में कहते हैं कि सीधा सोए योगी, डामा(बांया) सोए निरोगी, जीमना(दांया) सोए रोगी। शरीर विज्ञान भी कहता है कि चित्त सोने से रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचता है ,जबकि औंधा सोने से आंखों को नुकसान होता है। इसलिए किस तरह से सोना है यह भी बहुत जरुरी है।

दो घंटे पहले खाएं खाना (eat two hours before)

सोने से 2 घंटे से पहले ही रात का खाना खा लेना चाहिए। रात का खाना हल्का और सात्विक ही होना चाहिए। ऐसा नहीं करने से पेट की समस्याओं के साथ साथ नींद और सुबह उठने में आने वाली परेशानियां आ सकती हैं।

योग करें (Yoga)

अच्छी नींद के लिए खाने के बाद वज्रासन किया जाना चाहिए, फिर भ्रामरी प्राणायाम भी किया जा सकता है और अंत में शवासन करते हुए सोएं। लगातार ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में इसका असर दिखने लगेगा।

भगवान का करें ध्यान (meditate)

सोने से पहले अपने ईष्ट देव का एकबार ध्यान जरूर करना चाहिए, हो सके तो प्रार्थना कर के सोएं। ऐसा माना जाता है कि अपने ईष्ट का ध्यान करने से उनका आशिर्वाद आपके ऊपर बना रहता है और सोते समय किसी भी तरह का विकार शरीर में नहीं आता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

यूरोपीय देशों में भी हो रही है Ayurveda को लेकर चर्चाएं

भारतीय आयुर्वेद (Indian Ayurveda) की धूम दुनिया जहान में...

क्यों है Pranayama जीवन को स्वस्थ और सुखी रखने का उपाए

Practicing Pranayama: इन दिनों देश दुनिया में मानसिक रोग...

Ayurveda से इलाज के लिए 5 करोड़ लोगों का किया जाएगा प्रकृति परीक्षण

केंद्रीय आयुष मंत्रालय (Union Ministry of AYUSH) देशभर में...

Ayurveda medicine: सूखी खांसी और गले में दर्द का करें आसानी से इलाज़

मौसम इन दिनों बदल रहा है। सर्दियों का मौसम...