Yoga in Jaipur: राजस्थान में विदेशी पर्यटकों को योग सिखाने को बढ़ावा

0
Yoga jaipur

Yoga jaipur

Yoga in Jaipur: देश में योग को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए पिंक सिटी जयपुर में 15,000 से ज्यादा लोगों ने युवा महोत्सव के उपलक्ष में हिस्सा लिया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारत में योग महोत्सव मनाया जाता है। इससे पहले पूरे देश भर में अलग-अलग राज्यों में योग को लेकर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। जयपुर में हुए इसी तरह के कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा की योग सिर्फ स्वास्थ्य रहने का मात्र एक तरीका नहीं है, बल्कि यह पूरे व्यक्तित्व के विकास से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि योग और आयुर्वेद सैकड़ों हजारों सालों से भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है, सबसे पहले ऋग्वेद में योग का जिक्र मिलता है । यह अध्यात्मिक क्रिया शरीर और दिमाग को कनेक्ट करती है। कोरोना के बाद से पूरी दुनिया को योग और आयुर्वेद का महत्व समझ में आया है।

BIS standerd for yoga: योग सिखाने और योगा जिम के लिए न्यूनतम ट्रेनिंग होगी जरुरी

इस मौके पर आयुष मंत्री सर्वानंद सोनेवाल ने कहा कि आज जयपुर के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, यहां पर योग महोत्सव भारी मात्रा में सफल रहा है। हजारों लोगों ने सुबह उठकर इस महोत्सव में हिस्सा लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशों के मुताबिक, हम लोग को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। हम ना सिर्फ एक स्वस्थ देश का निर्माण करना चाहते हैं बल्कि हमारी पारंपरिक चिकित्सा पद्यति को लेकर भी लोगों में जन जागरण करना चाहते हैं। योग ने पूरी दुनिया में लोगों को हेल्थ और वैलनेस दोनों दिया है। इसीलिए आज पूरी दुनिया योग और आयुर्वेद का गुणगान कर रही है। सोनेवाल ने कहा कि हर साल राजस्थान में विदेशी पर्यटक आकर योग और अन्य योगिक थैरेपीज भी सीखते हैं। इसीलिए राजस्थान में योग संस्थानों की बड़ी भारी संभावना है। हम राजस्थान में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा दे रहे हैं, जोकि योग सीखने के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि युवा महोत्सव के कार्यक्रम के बाद राजस्थान में योग को लेकर लोगों में जन जागरण बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.