Yoga Mahotsav: 100 शहरों में योग के जरिए स्वास्थ्य रहने को लेकर चलाई जाएगी मुहिम
Yoga Mahotsav: 21 जून को होने वाले योग दिवस के प्रति पूरे देश दुनिया में जागृति फैलाने के लिए आयुष मंत्रालय 100 शहरों में 100 योग संबंधी कार्यक्रम करने जा रही है। इस कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली में की गई। इस कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि, विदेशों में योग के माध्यम से हमारी संस्कृति का प्रचार प्रसार हो रहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस 21 जून को शुरु करवाया था। जब स्वास्थ्य और पर्यावरण का ध्यान रखना हो तो योग से बड़ी कोई चीज हो सकती।
इस मौके पर परमार्थ निकेतन के स्वामी चिंमयानंद सरस्वती ने कहा कि सबसे पहले योग सबके लिए है, ये धर्म से अलग है। ये भारतीय रिषियों की देन है। ये भारत से है, लेकिन ये सबके लिए है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि, योग विद्या हजारों साल पुरानी है, हमारे रिषियों ने इसको हजारों साल पहले विकसित किया। यह शरीर को साधने की विद्या है। ये एक मूल मंत्र को हमने अपनाया, लंबे समय से ये एक चार दिवारी के भीतर ही रहा था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 170 में योग को लेकर प्रस्ताव पारित कराया और 21 जून को योग दिवस के तौर पर मनाए जाने की शुरुआत कराई।