दस सालों में आयुष क्षेत्र में हुआ बहुत बड़ा बदलाव, आयुष मंत्रालय की रिपोर्ट

Date:

आयुर्वेद और पारंपरिक भारतीय चिकित्सा (Ayurveda and traditional Indian medicine) में पिछले दस सालों में काफी बढ़ोतरी हुई है। आयुष मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में आयुष के फिलहाल 7.55 लाख से ज्य़ादा मेडिकल प्रेक्टिस करने वाले डॉक्टर्स (medical practicing doctor) काम कर रहे हैं। जबकि देश में 886 अंडरग्रेजुएट आयुष मेडिकल कॉलेज (Undergraduate Ayush Medical College) हो गए हैं। पिछले दस सालों में आयुष क्षेत्र की उपलब्धियों पर आयुष मंत्रालय के एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें 2003 में अटल सरकार के आयुष को पहली बार डिपार्टमेंट बनाने से लेकर 2014 में इसके एक मंत्रालय बनाए जाने के बाद से अभी तक का डेटा दिया गया है।

Also read:Foundation of 100 beded Ayush Hospital in Dibrugarh, Assam

आयुष क्षेत्र में पिछले दस सालों (2014-24) में हुए ट्रांसफार्मेशन को बताया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट के 251 कॉलेज हो गए हैं। इस दौरान देश में आयुष हॉस्पिटल की संख्या भी बढ़कर 3844 तक पहुंच गई है। जबकि आयुष की दवा बनाने वाली मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स की संख्या भी बढ़कर 8648 तक पहुंच गई हैं। दरअसल आयुर्वेद, यूनानी और अन्य पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को तवज्जों देने का काम सबसे पहले अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय शुरु हुआ था, उस समय पहली बार आयुष को नाम देने के साथ साथ स्वास्थ्य मंत्रालय में इसका अलग से एक विभाग बनाया गया था। लेकिन मोदी सरकार के आने के साथ ही पहली बार आयुष को एक विभाग की बजाए पूरा मंत्रालय बना दिया गया था।

Also read:WHO Ayurved centre in Jamnagar: योग के बाद अब आयुर्वेद में भारत पहुंचा विश्व पटल पर

आयुष मंत्रालय के बनने के साथ साथ आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेद और अन्य भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को मार्डन तरीके अपडेट करने का काम शुरु किया था। इसी वजह से ही योग को अंतरराष्ट्रीय तौर पर ना सिर्फ भारतीय होने का गौरव प्राप्त हुआ बल्कि डब्लूएचओ (WHO) ने भी भारत में पहली बार पारंपरिक चिकित्सा पद्धति का सेंटर भी शुरु कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बच सकते हैं Kidney stone से अगर अपनाए यह आयुर्वेदिक उपाय

भारत में किडनी स्टोन डिजीज (केएसडी) काफी आम बीमारी...

Benefits of Moringa: किन किन बीमारियों में मोरिंगा हो सकता है रामबाण इलाज

आयुर्वेद की सबसे शक्तिशाली सब्जी मोरिंगा है जिसे मल्टीविटामिन...

World Ayurveda Congress के लिए मांगे गए रिसर्च पेपर्स

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 12 से 15 दिसंबर...

New Ayush education policy की तैयारियों में जुटा आयुष मंत्रालय

New Ayush education policy: आयुष क्षेत्र में शिक्षा को...